खिताब पाना, सपना पूरा होने जैसा- रोहित खंडेलवाल

0

भारत के पहले मिस्टर वर्ल्ड बने रोहित खंडेलवाल ने कहा कि खिताब पाकर उन्हे सपना पूरा होने जैसा एहसास हो रहा है। इस खिताब के लिए उन्होंने अपने प्रशंसको का भी शुक्रिया अदा किया है।आपको बता दें कि रोहित खंडेलवाड मिस्टर वर्ल्ड खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। यह इवेंट लंदन के साउथपोर्ट थिएटर में हुआ। 19 जुलाई को हुए इस फिनाले में रोहित को विनर अनाउंस किया गया। बता दें कि इस कॉम्पिटिशन में अलग-अलग देशों से 47 कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था। लेकिन सबको कड़ी टक्कर देते हुए हैदराबाद के रोहित खंडेलवाल ने बाजी मार ली। इस खिताब को जीतने पर रोहित को 50 हजार डॉलर बतौर प्राइज मनी दिए गए। रोहित ने मेन इवेंट के दिन निवेदिता साबू का डिजाइन किया हुए टक्सेडो पहना था।

इसे भी पढ़िए :  IS का एक और खूंखार कारनामा, अपने 7 लड़ाकों को जिंदा उबाल कर मार डाला