दुनिया के सबसे बड़े हीलीयम से चलने वाला एयरशिप हुआ उडान के लिए तैयार

0
दुनिया के सबसे बड़े और हीलियम

दुनिया के सबसे बड़े और हीलियम से चलने वाले एयरशिप 10 ने आखिरकार अपनी पहली उड़ान भरी। बता दें कि 4 दिन पहले टेक्निकल खराबी के चलते उड़ान रद्द करनी पड़ी थी। इस एयरशिप को एयरलैंडर भी कहा जा रहा है। इसने सेंट्रल इंग्लैंड के कार्डिंग्टन एयरफील्ड से उड़ान भरी। इससे पहले 86 साल पहले एक एयरशिप ने उड़ान भरी थी। लेकिन फ्रांस में ये क्रैश हो गया, जिसमें 48 लोगों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  इस पाकिस्तानी लड़की का डांस देख कर आप शर्म से पानी पानी हो जाएंगे

इस एयरशिप को यूएस आर्मी के लिए सर्विलांस (निगरानी) करने के लिए बनाया गया। इसे बनाने वाले का नाम हाइब्रिड एयर व्हीकल्स (HAV) है। 92 मीटर लंबे इस एयरक्राफ्ट को कार्गो प्लेन की तरह भी यूज करने की बात कही जा रही है।  HAV ने एयरलैंडर को मौजूदा एयरक्राफ्ट्स में सबसे बड़ा बताया है। साथ ही ब्रिटिश सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 37 लाख डॉलर की मदद दी है। इससे पहले अक्टूबर 1930 में कार्डिंग्टन एयरफील्ड से ‘R101’एयरशिप ने  उड़ान भरी थी। लेकिन फ्रांस में ये क्रैश हो गया था और 48 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे बाद एयरशिप का डेवलपमेंट बंद कर दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  विकिलीक्स का खुलासा, हिलेरी ने ISIS को हथियार मुहैया कराए थे

एचए‌वी के मुताबिक, एयरलैंडर 148 kmph की स्पीड से 4880 मीटर (6 हजार फीट) की ऊंचाई पर उड़ सकता है। इसमें हीलियम भरी गई है। अनमैन्ड होने की स्थिति में ये 2 हफ्ते और मैन्ड होने पर 5 दिन हवा में रह सकता है। एचएवी के सीईओ स्टीफन मैक्ग्लेन के मुताबिक, “ये एयरक्राफ्ट हेलिकॉप्टर टेक्नोलॉजी की तुलना में ज्यादा सस्ता और एन्वायरन्मेंट फ्रेंडली है।” “इसे आप ब्रिटेन का बड़ा इनोवेशन भी कह सकते हैं। एक तरह से ये एयरक्राफ्ट्स का कॉम्बिनेशन है।”

इसे भी पढ़िए :  मुश्किल में फंसी ईरान की उपराष्ट्रपति, ''पराए मर्द'' से मिलाया था हाथ, अब इस्तीफ़े की मांग