नेलपॉलिश चुराती थी ये चोरनी

0

न्यू ऑरलियन्स: न्यू ऑरलियन्स की रहने वाली 27 वर्ष की एक महिला पर यह आरोप है की उसने 860डॉलर की कीमत की नेल पॉलिश की चोरी की है। पुलिस का कहना है की आरोपी महिला ने एक दिन में एक सीवीएस दवा की दुकान से नेल पॉलिश चोरी की है। आरोपी महिला को चोरी और चुराई हुई संपत्ति रखने के आरोप में न्यू ऑरलियन्स पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आथॉरिटी ने कहा कि रोशवॉन फोर्ड को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने अन्य कई दुकानों पर भी चोरियां की थी। यह अब तक साफ नहीं हुआ कि कब और कैसे फोर्ड ने चोरियां की।

इसे भी पढ़िए :  रेप पीड़िता के साथ क्यों ली सेल्फी, देना पड़ेगा जवाब