अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम विस्फोट , 24 की मौत कई घायल

0
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम विस्फोट , 24 की मौत कई घायल

अफगानिस्तान के पश्चिमी काबुल में सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने कार बम विस्फोट किया। जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई है जबकि 42 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये धमाका काबुल के एफडी 6 इलाके में हुआ है। धमाका किसने किया है यह अभी ये साफ नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि इस बड़े धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इससे पहले काबुल में 31 मई को हुए घातक हमले में 150 लोग मारे गए थे और 400 से अधिक घायल हुए थे। तीन जून को काबुल में ही एक अन्य हमले में सीनेटर एजादियार के बेटों के अंतिम संस्कार के दौरान तीन बम विस्फोट हुए थे , जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  काबुल में आत्मघाती बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK