बीग बैश लीग 2016 में नजर आएंगी हरमनप्रीत कौर

0

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दूसरे बीग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलते देखा जा सकता है। पिछली बार की विजेता सिडनी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। और जल्द ही ऑफिशियल प्रक्रिया पुरी हो जाएगी। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस बात की पुष्टी की है। 2009 में डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत को हरफनमौला होने का फायदा मिला। उनके अलावा वेदा कृष्णमूर्ती पर भी टीमों की नजरें थीं लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी होने के कारण हरमनप्रीत को ये ऑफर मिला। हालाँकि इसमें अहम भूमिका बीसीसीआई ने निभाई जिन्होंने हाल में ही महिला खिलाड़ीयों को विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति दी है। पिछले साल मिथाली राज को भी ऐसा ऑफर मिला था लेकिन बोर्ड से अनुमति नहीं मिलने के कारण वो इसमें हिस्सा नहीं ले पाई थीं।

इसे भी पढ़िए :  ओलंपिक आज से: इस बार भारत को लंदन ओलंपिक से दोगुने मेडल की आस