फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। उस शख्स ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या की क्योंकि उसने उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए थे। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार झंडू कॉलोनी निवासी महावीर की सोमवार रात उसकी पत्नी सरोज से कहासुनी हो गई थी। थोड़ी ही देर में बात बढ़ गई और कहासुनी झगड़े में बदल गई। महावीर ने तैश में आकर घर में रखा दाव उठा लिया और सरोज पर हमला कर दिया। उसने सरोज की गर्दन व कनपटी पर कई ताबड़तोड़ वार किए। वह लहूलुहान होकर गिरी पड़ी, थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। पत्नी की हालत देख महावीर घर से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक महावीर आमलेट की रेहड़ी लगाता है। वह शराब पीने का आदी है। शराब पीने को लेकर उसका अक्सर पत्नी के साथ झगड़ा होता था। शराब के लिए पैसा न होने पर वह पत्नी और बच्चों को पीटता था।
पुलिस के अनुसार महावीर ने सोमवार को भी शराब पीने के लिए सरोज से पैसे मांगे थे। सरोज ने पैसे देने से इन्कार कर दिया तो वह लड़ाई करने लगा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।