DGCA ने स्पाइसजेट के 63 पायलटों पर की कार्रवाई

0

दिल्ली। उड्डयन नियामक डीजीसीए ने निर्धारित ड्यूटी समय के उल्लंघन मामलों में विमानन कंपनी स्पाइसजेट के 63 पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की है। पायलटों पर ड्यूटी समय से इतर विमान उड़ाने का आरोप था।

इसे भी पढ़िए :  RBI आज करेगा क्रेडिट पॉलिसी का एलान, कम हो सकती है आपकी EMI

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा को बताया कि पहले इन पायलटों को एक बार उल्लंघन करने के मामले में चेतावनी दी गई, जबकि एक से अधिक बार उल्लंघन करने पर इन्हें 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  सावधान ! गंगा मैली करने वालों अब होगी जेल, पढ़िए जरूर

एक अन्य जवाब में मंत्री ने बताया कि केरल के कन्नूर में नया हवाई अड्डा 31 मई, 2017 तक तैयार हो जाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने साधा पीएम पर निशाना- दूध के धुले नहीं प्रधानमंत्री मोदी