भुवनेश्वर की बदौलत तीसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में भारत

0
भुवनेश्वर कुमार

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर में तीसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया, जिसकी बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन पहली पारी में 128 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। भुवनेश्वर ने 33 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 225 रन पर ढेर कर दिया।

अपनी पहली पारी में 353 रन बनाने वाले भारत ने चौथे दिन चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए हैं और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 159 रन की हो गई है। चाय के विश्राम के समय लोकेश राहुल 15 और शिखर धवन 13 रन पर खेल रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी मीडिया में छपे पाकिस्तान के कच्चे चिट्ठे, कहा-'पाक को ज्यादा बर्दाश्त नहीं करेगा भारत'

वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 202 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर ने अपने एक स्पैल में मैच का नक्शा पलट दिया। वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी सात विकेट 23 रन के अंदर गंवाए। इनमें से पांच विकेट इस स्विंग गेंदबाज ने लिए। उनके अलावा भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दो तथा इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।

इसे भी पढ़िए :  कुबंले से मतभेद पर विराट ने दिए चौंकाने वाला बयान, मीडिया पर लगाए बड़े आरोप

भुवनेश्वर ने जर्मेन ब्लैकवुड (20) के रूप में अपना पहला विकेट लेकर कैरेबियाई पारी के पतन की कहानी शुरू की। ब्लैकवुड ने उठती हुई गेंद पर स्लिप में भारतीय कप्तान विराट कोहली को कैच थमाया। अपने अगले ओवर में भुवनेश्वर ने आउट स्विंगर पर मलरेन सैमुअल्स (48) का गिल्लियां बिखेरी। भारत ने इससे पहले सुबह के सत्र में पहले घंटे में ही डेरेन ब्रावो (29) और क्रेग ब्रेथवेट (64) के विकेट हासिल कर दिए थे। इसके बाद सैमुअल्स और ब्लैकवुड ने चौथे विकेट के लिये 67 रन की साझेदारी की थी।

इसे भी पढ़िए :  कोलकाता टेस्ट को यादगार बनाना चाहते हैं गौतम गंभीर, नौसिखिए जैसे हैं नर्वस