मशहूर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहा कि जो पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार कर रहे हैं, वह लोग आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाए, न कि कलाकारों पर।
तसलीमा नसरीन ने लगातार एक के बाद एक करके किए गए कई ट्वीट में कहा कि आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाएं। कलाकारों पर प्रतिबंध नहीं लगाएं। कलाकार उस स्थान से जुड़े होते हैं जहां कला का सम्मान होता है। तसलीमा नसरीन बांग्लादेश में कट्टरपंथियों से अपनी जान को खतरा होने के बाद से भारत में निर्वासन में रह रही हैं।
तसलीमा नसरीन ने कहा कि आज आप पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। कल को आप बांग्लादेशी लेखकों पर प्रतिबंध लगाएंगे। आप अपने साथ ही रहेंगे। विशुद्ध भारतीय रक्त वाले। हिटलर के ‘रक्त की शुद्धता’ के विचार की तरह। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी का नेतृत्व कर चुके हिटलर ने नाजीवाद के तहत ‘विशुद्ध आर्य नस्ल’ के विचार को रखा था।
अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-