कैलाश विजयवर्गीय बोले- कश्मीर हिंसा के लिए कांग्रेस दोषी

0
कैलाश विजयवर्गीय

कश्मीर में पिछले एक महीने से चल रहे अराजकता के महौल के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को दोषी ठहराया है।

विजयवर्गीय के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात मान ली होती तो आज हालात ऐसे नहीं होते।

इसे भी पढ़िए :  Exclusive कोबरापोस्ट और टाइम्स नाऊ की साझा तहकीकात, एक बड़े अस्पताल में मरीजों की खरीद-परोख्त का पर्दाफाश

उन्होंने कहा कि जब तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश की रियसतों को एक करने का बीड़ा उठाया था, तब नेहरू ने कश्मीर को लेकर अपने हाथ खींच लिए थे। इसी वजह से आज तक इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

दरअसल, विजयवर्गीय ने यह बयान शुक्रवार को इंदौर में हुई आयोजित की गई तिरंगा यात्रा के दौरान दिया है। जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई है, जिसकी अगुवाई कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने की।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीरी पंडितों ने कहा ‘भाजपा हमें बलि का बकरा बना रही है’

इसके अलावा विजयवर्गीय ने गौ रक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान को समझने के लिए कहा है। साथ ही सिंहस्थ के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को पूरी तरह से क्लीन चिट दी है। सिंहस्थ में किसी भी तरह का कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा इससे बेहतर सिंहस्थ हो ही नहीं सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को ‘पख्तून’ और ‘बलूच’ क्षेत्र से भी हाथ धोना पड़ेगा: कैलाश विजयवर्गीय