नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आतंकवाद और अशांत बलूचिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान के निपटने के तरीकों को लेकर उस पर हमला बोला है। चेन्नई में स्थित चिन्मय मिशन द्वारा आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस हद तक आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है कि जब वह हमारी ओर 10 जिहादी भेजता है, तो पाकिस्तान में कहीं न कहीं बम विस्फोट होता है और वहां 70-80 लोग मारे जाते हैं।
गौर हो कि इस सप्ताह की शुरूआत में एक आत्मघाती हमलावर ने क्वेटा के एक सिविल अस्पताल को निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम 70 लोग मारे गए थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान एक मात्र ऐसा देश है जो अपने ही लोगों पर बम बरसाता है।
मंत्री ने कश्मीर मामले को लेकर भी पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि वे (पाकिस्तान) कश्मीर के बारे में बात करते हैं, जबकि पीओके और बलूचिस्तान में लोगों पर अत्याचार करते हैं। कश्मीर में तनाव पर पर्रिकर ने कहा कि राज्य के युवाओं को उनकी ऐतिहासिक और अच्छी बातों के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए। पर्रिकर के मुताबिक ऐसे कदमों से काफी बदलाव आएगा।