सलमान खान की नकल करेंगे ब्रेट ली

0
सलमान खान

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली बहुत जल्द सलमान खान की नकल करते नज़र आएंगे। जी हां, ब्रेट ली सलमान के उस सिग्नेचर मूव्स की कॉपी करते दिख सकते है, जो उन्होंने फिल्म (किक) में ‘जुम्मे की रात है’ में किया था। इतना ही नहीं,उनके लिबास को भी उसी अंदाज़ में तैयार किया गया है। फिल्म के इस सान में ब्रेट ली तनिष्ठा चटर्जी के साथ डांस करते दिखेंगे। फिल्म के डायरेक्टर अनुपम शर्मा ने कहा, जब मैंने इस गाने के लिए साजिद नाडियावाला से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि मेरी पहली निर्देशित फिल्म के लिए गाना देकर उन्हें खुशी होगी।

इसे भी पढ़िए :  10 जुलाई को प्राइम डे के अवसर पर Being Human ई-साइकिल लॉन्च करेगा एमेज़ोन