दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा का एक शख्स मौत मांग रहा है। ग्रेटर नोएडा के एक निजी संस्थान के 54 वर्षीय मालिक ने इंड्रस्टियल डेवलप्मेंट अथॉरिटी के अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति से आत्महत्या करने की गुहार लगाई है।54 वर्षीय डी के गर्ग ने प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे उनसे संस्थान चलाने के लिए जरूरी अनुमति देने के लिए रिश्वत मांगी गयी।
इसे भी पढ़िए – बलूचिस्तान में उतारा पाकिस्तान का झंडा, पढ़िए किसका झंडा लहराया
गर्ग ने कहा, ‘‘अथॉरिटी के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से जबरन धन वसूलने के दबाव बनाने वाले तरीकों और भ्रष्टाचार से मैं पीड़ित हूं। वे हमें छोटी-छोटी बातों के लिए अदालत जाने को मजबूर करते हैं, ताकि मामले वर्षों तक चलते रहें।’’ उनका आरोप है कि अनापत्ति प्रमाणपत्र देने में भी देरी हो रही है। वहीं प्राधिकरण के अधिकारी 2008 के आदेश जिसमें साथ में लगे दो प्लॉटों को मिलाने का आदेश मिला था, का भी पालन नहीं कर रहे हैं। हालांकि अथॉरिटी के सीईओ दीपक अग्रवाल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि, मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी।