‘बीफ’ की वजह से नहीं सीट विवाद पर हुई थी जुनैद की हत्या: पुलिस

0
जुनैद की हत्या

पिछले महीने ट्रेन में जुनैद की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी नरेश ने अपना अपराध कबूल लिया है। मुख्य आरोपी से पूछताछ करने वाली पुलिस का दावा है कि जुनैद की हत्या बीफ विवाद में नहीं बल्कि सीट को लेकर हुए झगड़े के बाद हुई। पुलिस ने नरेश को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर भेज दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए दावा किया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने पीड़ित को चाकू मारने की बात कबूल कर ली है।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा के निशाने पर पाक, कहा-युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने के लिए हुआ उरी हमला

मुख्य आरोपी दिल्ली में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। बीते 22 जून से ही फरार चल रहे मुख्य आरोपी को कल महाराष्ट्र के धुले जिले से गिरफ्तार किया गया। जुनैद की हत्या के बाद देश भर में आक्रोश पैदा हो गया था। पुलिस अधीक्षक (रेलवे) कमलदीप गोयल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला 30 साल का आरोपी दिल्ली में एक कंपनी में निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। आरोपियों द्वारा जुनैद और उसके साथियों को बीफ खाने वाला बोलने के पीड़ित के भाई के दावे पर गोयल ने कहा, ‘‘मुख्य आरोपी से अब तक की पूछताछ के दौरान ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।’’

इसे भी पढ़िए :  केरल विधानसभा के विशेष सत्र में सांसदों ने किया 10 किलो गोमांस का नाश्ता

उन्होंने कहा कि कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक के लिए आरोपी की पहचान का खुलासा अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी दिल्ली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ था। गोयल ने दावा किया, ‘‘उससे अब तक की पूछताछ में मुख्य आरोपी ने जुनैद की चाकू गोदकर हत्या करने और उसके भाइयों पर हमले की बात कबूली है।’’

इसे भी पढ़िए :  बीफ वीडियो पर काजोल ने दी सफाई, कहा-'मैंने गाय का नहीं भैंस का बीफ खाया'

मुख्य आरोपी को यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा और उसकी पुलिस रिमांड मांगी जाएगी। गोयल ने कहा, ‘‘अदालत में शिनाख्त परेड के लिए उसकी सहमति मांगी जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार अब तक बरामद नहीं किया गया है। आरोपी ने बताया है कि उसने जिस चाकू से जुनैद पर हमला किया वह उसके पास है। गोयल ने कहा, ‘‘यह खुली जांच है और आरोपी से गहन पूछताछ के बाद ही घटना की कड़ियां सामने आएंगी।’’

Source: Jansatta