6 साल के बच्चे ने अपनी जान पर खेलकर कैसे बचाई मां की लाज, पढ़िए पूरी ख़बर

0
औरत
प्रतिकात्मक तस्वीर

दक्षिण अफ्रीका में एक औरत और उसके बच्चो पर हमला किया जिसमें 6 साल के बच्चे ने अपनी मां को रेप का शिकार होने से तो बचाया लेकिन उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। अफ्रीका के शहर नदर्न केप में रहने वाला कुतवानो अपनी मां के और भाई के साथ स्कूल जा रहा था।

इसे भी पढ़िए :  नया कानून: बलात्कारियों को नपुंसक बनाकर उनमें डाले जाएंगे महिलाओं वाले हॉर्मोन

इस बीच एक शक्स ने उनपर हमला कर दिया और पैसों की मांग करने लगा। हालात बिगड़ते देख कुतवानो ने मां को बचाने की कोशिश की और गुस्साए हमलावर ने बच्चे को टुटे हुई बोतल गोदकर मार दिया। इंटिपेंडेट की खबर के अनुसार मां का कहना है, ‘मैंने जब उस शख्स को पैसे देने से मना कर दिया तो उसने मुझे जमीन पर गिरा दिया। मैं यह महसूस कर सकती थी कि व मेरी स्कर्ट खींच रहा और वह मेरा रेप करना चाहता था।’

इसे भी पढ़िए :  एक सास ऐसी भी- बहू को डोनेट की किडनी

मां के ऊपर हमला होता देख कुतवानो ने उसका बचाव किया और शख्स पर हमला करने लगा। गुस्साए शख्स ने मां को छोड़ कुतवानो को हवा में उछाल दिया और फिर उसका गला दबा कर बोतल से पेट में वार किए। महिला ने बताया कि उसका बड़ा बेटा इस सब से डर गया था लेकिन कुतवानो निडरता ने लड़ता रहा। और अपनी माँ की इज्जत बचाने में सक्षम रहा पर अपनी जान गवाँ गया।

इसे भी पढ़िए :  रहस्यमय तरीके से करंट लगा और मर गया ये नवविवाहित जोड़ा