बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैसे उड़ाईं ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, देखिए तस्वीरें

0

भाजपा एक तरफ तो अनुशासन की बात करती है और दूसरी तरफ खुद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता नियमों को तोड़ते है, ये हम नहीं कह रहे बल्कि इसकी बानगी खुद तस्वीरें बयां कर रही हैं।

1

अनुशासित पार्टी का दावा करने वाली भाजपा की तिरंगा यात्रा में रविवार को ट्रैफिक नियमों की जमकर अवहेलना हुई। इसमें 500 से ज्यादा मोटर साइकिलों पर सवार एक हजार युवकों में से 95 प्रतिशत ने हेलमेट नहीं पहने थे।  ये सभी तिरंगा यात्रा में आधे शहर में सड़कों पर बगैर हेलमेट के घूमे,  लेकिन सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस  ने अनदेखी की। जबकि तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, मार्केट कमेटी के चेयरमैन रामवीर भट्टी और मेयर अरुण सूद के साथ ही पार्टी के सीनियर नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर नहीं रोका

4

इसके साथ ही इस यात्रा में कार्यकर्ताओं के हाथों में तिरंगा कम भाजपा के झंडे ज्यादा दिखे। पार्टी प्रभारी प्रभात झा इस रैली में भाग लेने के लिए नहीं आए। पार्टी के अनुसार वह इंदौर में चले गए हैं। इस रैली में धनास के सरपंच कुलजीत सिंह ट्रैक्ट्रर ट्राली में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे। जबकि भाजपा पार्षद सतीश कैंथ और हीरा नेगी ने जीप में खड़े होकर रैली में भाग लिया। इस यात्रा में दो हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

इसे भी पढ़िए :  राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत