भारत-म्‍यांमार सीमा और असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके

0

म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में मंगलवार सुबह 7.11 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता वाला भूकंप आया। यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गयी। भारत में दो दिन में दूसरी बार ये भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।


मंगलवार सुबह असम के कर्बी एंगलांग क्षेत्र में भी 3.1 तीव्रता वाला भूकंप आया। इसके झटके गुवाहाटी में भी महसूस किए गए।


इस भूकंप के कारण किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है। भूकंप के कारण म्यांमार के यंगून निवासियों के बीच डर फैल गया लेकिन अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह की क्षति नहीं हुई।

इसे भी पढ़िए :  Live INDvsAUS Test : ऑस्ट्रेलिया को मिला पहला जीवनदान