मालेरकोटला, पंजाब। पंजाब के मालेरकोटला में कुराम का अपमान करने वालों को पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए लोगों में पठानकोट निवासी नन्द किशोर, उसका बेटा गौरव और हरियाणा के जींद का रहने वाला विजय कुमार है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयोग की गई गाड़ी और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है
गौरतलब है कि पंजाब के मालेरकोटला में 24 जून को कुछ अज्ञात लोगों ने मुस्लिम धार्मिक ग्रन्थ कुरान के पन्नों पर आग लगा कर रास्ते में फेंक दिया था, जिसके बाद मालेरकोटला में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया गया। इलाके के कई जगहों पर आगजनी की गई। प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के विधायक के निवास स्थान को भी अपना निशाना बनाया गया। इस प्रदर्शन से मालेरकोटला में हालात तनावपूर्ण बन गये थे। प्रशासन ने हालात पर क़ाबू पाने के लिए पुलिस बल को मालेरकोटला में तैनात कर मामले की जांच शुरु कर दी थी।