कश्मीर: सेना पर हमला कर रहा था, प्लास्टिक की गोली से मारा गया

0
कश्मीर
फोटो साभार

श्रीनगर :भाषा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुये ताजा संघषरें में आज एक युवक की मौत हो गयी। यह घटना गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आज यहां स्थिति की समीक्षा के लिए पहुंचने के दिन ही घटित हुयी। युवक की मौत के साथ ही कश्मीर घाटी में जारी अशांति में मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 66 हो गयी है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में 30 खूंखार आतंकियों की दस्तक, वीडियो जारी कर भेजा 'खौफ का संदेश'

इसे भी पढ़िए-ये हैं कश्मीर का ‘जेम्स बॉन्ड’, मरवाए 200 से ज्यादा आतंकी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘सीने में प्लास्टिक की गोली लगने के कारण घायल हुये आमिर बशीर को यहां एसएमएचएस अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि युवक पुलवामा जिले में पोहू गांव का निवासी था जहां आज सुबह सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच ताजा संघर्ष हुआ।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में महिला के साथ हुई 'गंदी हरकत', हेल्पलाइन पर कॉल की तो हंसने लगे अफसर

इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस

अंतिम खबर आने तक संघषरें में कई अन्य लोग के घायल होने की बात कही गयी है। दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के एक दिन बाद नौ जुलाई से शुरू हुये संघषरें में 66 लोगों के मारे जाने के अलावा कई हजार अन्य लोग घायल हुये हैं।
इसे भी पढ़िए-सेना के हाथ आया पैलेट से भी ज्यादा खतरनाक हथियार-अब पत्थरबाजों की खैर नहीं

इसे भी पढ़िए :  पलनिसामी से नजदीकियां बढ़ा रही है बीजेपी, जानिए क्यों