भाजपा ने गडकरी को बनाया गोवा चुनाव का प्रभारी तो झारखंड को मिला नया भाजपा अध्यक्ष

0

 

दिल्ली

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आज अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए राज्य का चुनाव पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया।

भाजपा गोवा में सत्ता में है जहां कांग्रेस को उसका मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जाता है । हालांकि आम आदमी पार्टी भी वहां अपने पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है ।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर फारुक अब्दुल्ला के विवादित बोल, ओवैसी ने दिया करारा जवाब

एक अन्य कदम के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लक्ष्मण गिलुवा को आज पार्टी की झारखंड ईकाई का प्रमुख नियुक्त किया। इससे पूर्व ताला मरांडी का इस्तीफा इस पद से स्वीकार कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन – सर्वे के मुताबिक बीजेपी को मिलेंगी सबसे ज्यादा सीटें, सपा होगी तीसरे नंबर की पार्टी

लोकसभा सदस्य गिलुवा मरांडी की तरह ही आदिवासी हैं । मरांडी का इस पद पर अल्प कार्यकाल विवादों से घिरा रहा था।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST

गिलुवा को एक सुलझा हुआ राजनेता माना जाता है जो सबसे पहले 1995 में बिहार विधानसभा के लिए चुने गए और उसके बाद 1999 में पहली बार उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता था।