चीनी राष्ट्रपति के भारत पहुंचते ही प्रदर्शन शुरू, लगे ‘आजादी’ के नारे

0
ब्रिक्स
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आठवें ब्रिक्स सम्मेलन के बीच शनिवार (15 अक्टूबर) को गोवा में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। ये प्रदर्शन तिब्बत के प्रदर्शकारियों ने किया है। प्रदर्शन कर रहे लोग तिब्बत में चीन के गैरकानूनी कब्जे का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथ में ‘तिब्बत को आजाद करो’ और ‘चीन तिब्बत से बाहर हो’ के पोस्टर थे। ये लोग प्रदर्शन करते हुए गोवा के मारगो इलाके में आ गए थे। इसी के पास ब्रिक्स सम्मेलन हो रहा था। हालांकि, बाद में प्रदर्शन कर रहे उन लोगों को गोवा पुलिस ने पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे लोग तिब्बत यूथ कांग्रेस (TYC) के सदस्य थे। इन लोगों ने बुधवार से ही इस प्रदर्शन की तैयारी कर ली थी। इकनोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, TYC के अध्यक्ष टेनजिंग जीम ने एक बयान जारी करके कहा था, ‘जब तक अधिग्रहण नहीं हटेगा, जब तक कम्यूनिस्ट सरकार अपनी पॉलिसी में बदलाव नहीं करेगी, जब तक तिब्बत के लोगों की बात नहीं सुनी जाती, तबतक यह जंग जारी रहेगी।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी को लेकर संसद के बाहर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन, 200 सांसद शामिल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse