कभी ईंट तोड़ता था, आज है 100 करोड़ की कंपनी का मालिक

0
100 करोड़
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आप इस शख्स की सफलता की कहानी सुनकर दंग रह जाएगें, कभी जीवन-यापन करने के लिए लंदन में दूध बांटने का काम करते थे। आज विमान कंपनियों के मालिक है और 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार चलाते है।

ये सफल इंसान अजयवीर सिंह पंजाब में रोपड़ जिले में नूरपुरबेदी के गांव लालपुरा के रहने वाले है। आज उनके पास 4 हेलिकॉप्टर हैं। उनकी दो कंपनियां हैं-ढिल्लों एविएशन और एयरकिंग चार्टर्ज। कारोबार सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का है, 4 प्रशंसा पत्र मिल चुके हैं। जीएनडीयू अमृतसर से बीटेक की डिग्री लेने के बाद अजयवीर आगे की पढ़ाई के लिए लंदन गए तो वहां खर्च निकालने के लिए घरों में दूध की बोतलें और अखबार बांटने लगे। सुबह साइकिल पर ये काम करते, दिन में पढ़ाई। खर्चे बढ़े तो घर बनाने वाले ठेकेदार के पास लग गए। वहां कई घंटे दीवार की ईंटे तोड़ते। एमबीए मार्केटिंग करके दो साल बाद लौट आए।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय मूल के छात्र ने बोरिंग पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पर किया केस

अजयवीर को शुरू से कुछ अलग करने की जिद थी। पिता अमृतसर में एसएसपी थे। चाचा हरबंस सिंह ने भाई की शादी में दिल्ली से 5 लाख के किराए पर हेलिकॉप्टर मंगाया। कपूरथला में हुई इस शादी के हर तरफ चर्चे थे। उन्होंने तभी ठान लिया कि एविएशन इंडस्ट्री ही उनकी मंजिल है। अजयवीर बताते हैं कि एविएशन इंडस्ट्री की लाइन आसान नहीं थी। शुरू के दिनों में तो 18 -18 घंटे काम किया। जिस भी बड़े घराने की शादी होती तो रेफरेंस जुटाते। बात करते। एक हेलिकॉप्टर से काम शुरू किया। काम मिलने लगा। इलेक्शन में या सेंट्रल मिनिस्टर वगैरह आते तो डिमांड बढ़ी। आज उनके पास 4 हेलिकॉप्टर हैं। और 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस सत्ता में आई, तो कैंसर रोगियों का होगा मुफ्त इलाज: अमरिंदर

अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse