दिल्ली
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आज गंगा के बाढ़ के पानी में एक बच्चा बह गया। इस जिले में स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि दामोदर वैली कारपोरेशन के बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम मिदनापुर, बर्दवान, हुगली और हावड़ा जिलों के कुछ इलाके जलमग्न हो गए हैं।
मालदा जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कालियाचक ब्लाक नंबर तीन में दो साल का एक बच्चा बह गया क्योंकि इस ब्लाक का एक बड़ा हिस्सा गंगा में आई बाढ़ में डूबा हुआ है। 29 गांवों के गंगा के पानी में जलमग्न होने से मानिकचक, बीरनगर, कृष्णापुर सहित जिले में कई ग्राम पंचायत इलाके और हजारों लोग आंशिक रूप से पानी में हैं।
प्रशासन ने चार राहत शिविर खोले हैं और डूब के इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए नौकाएं लगाई गई हैं।