नवाजुद्दीन सिद्दकी एक्टिंग जिस जनून के साथ करते हैं वो तो सभी जानते हैं लेकिन अपने किरादार के लिए नवाज अब लिक से हटकर एक मजेदार काम करते नजर आए हैं। नवाज हाल ही में हैदराबाद के चारमिनार पर बनियान और चड्ढी बेचते नजर आए हैं। यह घटना किसी फिल्म का हिस्सा तो नहीं लेकिन हां, नवाज की आनेवाली फिल्म फ्रीकी अली के का प्रमोशन जरूर था। जिस तरह से लिक से हट कर एक्टिंग करने के लिए जाने जानेवाले नवाज अब प्रमोशन भी अपने अलग अंदाज में कर रहे हैं। फ्रीकी अली फिल्म में नवाज गोल्फ खेलने से पहले चड्ढी बनियान बेचते नजर आनेवाले हैं। इसलिए फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी नवाज चारमीनार पर अंडरगार्मेंट्स सेल करने लगे।
सोहेल खान के निर्देशन में बनी फिल्म फ्रीकी अली को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ एमी जैक्सन भी अहम किरदार में दिखेंगे।