अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़े कोई दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं- भारतीय वायुसेना

0
अगस्ता वेस्टलैंड

नई दिल्ली: आपको सुने में शायद अजीब लगे, लेकिन देश की राजनीति में भूचाल लाने वाले वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड सौदे से जुड़े कोई भी दस्तावेज अब उपलब्ध नहीं हैं। ये कहना है भारतीय वायुसेना का।आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय के आदेश पर 3,600 करोड़ के इस दलाली कांड की जांच सीबीआइ कर रही है। वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के पास ही इसकी सारी सूचनाएं होती हैं। लेकिन रक्षा मंत्रालय में दायर की गई एक आरटीआइ को विगत 16 जून को इस बारे में जानकारी देने के लिए भारतीय वायुसेना को हस्तांतरित किया गया। याचिका में सौदे में तय कीमतों और फाइल नोटिंग का ब्योरा मांगा गया था।

इसे भी पढ़िए :  आरटीआई से हुआ खुलासा, 2000 रुपये के नोट को पिछले साल मई में ही मिल गयी थी मंजूरी

इसे भी पढ़िए-बिहार : पकड़ा गया अब तक का सबसे भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए घर से क्या क्या मिला

याचिकाकर्ता ने कीमत निर्धारित करने वाली कमेटी की बैठकों में अगस्ता वेस्टलैंड के लिए प्राथमिक बजट का भी ब्योरा मांगा था। इस आवेदन को आरटीआइ की धारा 6(3) के तहत हस्तांतरित किया गया। ऐसा तब किया जाता है जब संबंधित प्रशासन के पास वह सूचना या पूरी सूचना न हो।

इसे भी पढ़िए :  सात साल बाद चीन से भी ज्यादा हो जाएगी भारत की जनसंख्या

इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस

इसके बाद, भारतीय वायुसेना के मुख्यालय ने इस आरटीआइ के जवाब में कहा, “आरटीआइ में मांगी गई जानकारी इस मुख्यालय में मौजूद नहीं है।” जबकि इस सौदे से जुड़ी की अहम जानकारियां रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने खुद ही लोकसभा में विगत 6 मई को चर्चा के दौरान दी थीं। गौरतलब है कि इस सौदे में सीबीआइ ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़िए :  कतर में फंसे 7 सौ भारतीयों को निकालने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स चलाएगी सरकार