श्रीलंका कोलंबो से भारत के लिए हवाई सेवा बंद करेगा

0

 

दिल्ली

श्रीलंकन एयरलाइंस ने भंडारनाईके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर मरम्मत कार्य की वजह से अगले साल जनवरी से तीन महीने के लिए कोलंबो से दक्षिण भारत के चेन्नई, तिरूची, कोचीन और बेंगलूर जाने वाली उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की है ।

एयरलाइन ने सिंगापुर और माले जाने वाली उड़ानों को भी स्थगित रखने का फैसला किया है ।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये, कतर की लड़की ने पक्षियों को आजाद करने के लिए खरीदा पूरा चिड़ियाघर

इसने एक बयान में कहा कि रनवे पर मरम्मत के चलते कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा दिन के समय बंद रहेगा । उड़ानों का पुनर्निर्धारण जनवरी 2017 से तीन महीने के लिए रहेगा ।

बयान में कहा गया कि छह जनवरी 2017 से छह अप्रैल 2017 तक रनवे के मरम्मत कार्य के चलते हवाईअड्डा रोज सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक बंद रहेगा ।

इसे भी पढ़िए :  WTO में अमेरिका से केस हार गया भारत

इसमें कहा गया कि कोलंबो से बीजिंग, शंघाई, बैंकाक, कुआलालंपुर, त्रिवेंद्रम, नयी दिल्ली, कराची, लंदन और जेद्दाह के लिए उड़ानों को दिन में वैकल्पिक समय पर संचालित किया जाएगा ।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद के साले को सता रहा इच्छाधारी नागिन का डर, पाक चैनलों को दे रहा ये नसीहत

बयान में कहा गया, ‘‘श्रीलंकन एयरलाइन्स अपरिहार्य स्थितियों में किए जा रहे इन प्रबंधों की वजह से अपने यात्रियों को हुई किसी भी असुवधिा के लिए खेद व्यक्त करती है ।’’