स्कॉर्पीन लीक: ‘दि ऑस्ट्रेलियन’ के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट पहुंची DCNS

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। विवादों में घिरी फ्रांसीसी रक्षा कंपनी डीसीएनएस ने ऑस्ट्रेलियाई सुप्रीम कोर्ट का रूख कर ‘दि ऑस्ट्रेलियन’ अखबार के खिलाफ निषेधाज्ञा जारी कर उसे भारत की स्कॉर्पीन पनडुब्बी परियोजना के लीक हुए दस्तावेजों को आने वाले दिनों में और प्रकाशित करने से रोकने की गुहार लगाई है।

डीसीएनएस ने अदालत से एक ऐसा आदेश पारित करने की भी गुजारिश की है, जिससे ‘दि ऑस्ट्रेलियन’ अपने पास मौजूद दस्तावेजों को सौंप दे और अपनी वेबसाइट से लीक हुए दस्तावेजों से जुड़ी सामग्रियों को हटा दे।

इसे भी पढ़िए :  स्कॉर्पीन पनडुब्बी के लीक हुए सारे दस्तावेज फ्रांसीसी कंपनी को सौंपे अखबार: ऑस्ट्रलियाई कोर्ट

‘दि ऑस्ट्रेलियन’ ने डीसीएनएस के वकील जस्टिन मुंसी की ओर से दाखिल एक हलफनामे के हवाले से कहा कि ‘‘इस बेशकीमती दस्तावेज के प्रकाशन से संवेदनशील एवं प्रतिबंधित सूचनाएं और तस्वीरें फैली हैं और डीसीएनएस और इसके ग्राहक को सीधा नुकसान हुआ है।’’ अखबार ने कहा था कि वह सोमवार(29 अगस्त) को पनडुब्बी की हथियार प्रणालियों के बाबत दस्तावेजों को प्रकाशित करेगा।

इसे भी पढ़िए :  वित्त मंत्रालय के सलाहकार की बर्खास्तगी पर अड़े स्वामी

एक फ्रांसीसी कंपनी के साथ मुंबई में भारतीय नौसेना के लिए बनाई जा रही छह अत्याधुनिक पनडुब्बियों की क्षमता से जुड़े बेहद गुप्त सूचनाएं पिछले दिनों लीक होने की खबरें सामने आई थीं। ये सूचनाएं 22,000 से ज्यादा पन्नों में हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी दस्तावेजों ने खोली पोल, पठानकोट हमले के लिए पाकिस्तान था जिम्मेदार

डीसीएनएस ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब अमेरिकी प्रशांत बेड़े के ‘सबमरीन फोर्स’ के पूर्व कमांडर ने चेतावनी दी है कि इस लीक से गुप्त सूचनाएं सुरक्षित रखने की फ्रांसीसी कंपनियों की काबिलियत पर भरोसा कमजोर होगा।