पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस महीने की शुरुआत में ही यह संकेत दिए थे कि विधानसभा सत्र शुरू होने पर इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। सोमवार को प्रस्ताव सदन में रखा गया जिसे विधानसभा ने हरी झंडी दे दी।
UPDATE: Resolution passed in state assembly. West Bengal to be renamed to 'Bangla' in Bengali, Bengal in English and 'Bangal' in Hindi
— ANI (@ANI_news) August 29, 2016
बता दें कि ममता सरकार ने 2011 में भी ऐसा प्रस्ताव लाकर राज्य का नाम बदलने का प्रयास किया था। प्रस्ताव पास होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इसे केंद्र के पास भेजा जा रहा है। संसद से प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद ही नाम बदला जा सकेगा।
We are sending this resolution to Centre as it needs to be passed in the Parliament: CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/ePotGWTfFX
— ANI (@ANI_news) August 29, 2016