समाज व राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा व शिक्षकों की अहम भूमिका है। क्योंकि वह शिक्षक ही है जो कुम्हार की तरह चाक पर लाठी घुमाकर कच्ची मिट्टी से घडे और दीपक तैयार करता है। छत्तीसगढ़ के जशपुर के एक स्कूल से चौका देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक मास्टरजी स्कूल के अंदर स्टाफ रूम में बच्चों से मालिश करवाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने मास्टरजी को सस्पेंड कर दिया है।
इस वायरल वीडियो में अनूप मिंज नाम के एक शिक्षक तीन छात्रों से स्कूल में पढ़ाने की बजाय मालिश करा रहे है। शिक्षक साहब आराम से पेट के बल लेटे हुए हैं और एक छात्र उनके हाथों की मालिश कर रहा है जबकि दो छात्र पैरों की मालिश करने में लगे हुए हैं। उसी दौरान वहां दूसरे शिक्षक भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी कोई आपत्ति नहीं जाहिर की। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि ऐसी घटना सभ्य समाज के लिए कलंक हैं और इस तरह की हरकत विकृत मानसिकता को दर्शाती हैं।