छत्तीसगढ़: 354 माओवादियों और समर्थकों ने किया आत्मसमर्पण

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 354 माओवादियों और उनके समर्थकों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार(4 अक्टूबर) को बताया कि सुकमा जिला मुख्यालय में 17 हथियार समेत 57 नक्सली सदस्यों और उनके 297 समर्थकों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले सभी ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर- भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के 3 रेंजर्स मार गिराए

अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय में मंगलवार को बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी, कलेक्टर नीरज बंसोड़, पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलेसेला और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने 57 नक्सलियों और 297 नक्सल समर्थकों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से 17 नक्सलियों ने भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया।

इसे भी पढ़िए :  अब बच्चों ने छोड़ी चॉकलेट और टॉफी की ज़िद, शौचालय बनाने की उठाई मांग

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर नक्सली समर्थक केरलापाल, माझीपारा, पटेलपारा, बोरगुड़ा और अन्य गांव के हैं। इन समर्थकों ने भविष्य में नक्सलियों का साथ नहीं देने और समाज की मुख्य धारा से जुड़कर रहने का संकल्प लिया है।

इसे भी पढ़िए :  फारूक अब्दुल्ला ने भारत-पाक से संघर्ष विराम का पालन करने की अपील की

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित मुख्य 57 नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत 10 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।