छत्तीसगढ़ में गोशाला चलाने वाले बीजेपी नेता हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीजेपी नेता हरीश वर्मा के गोशाला में पिछले 10 दिनों में 100 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। जबकि गांववालों का आरोप है कि पिछले 10 दिनों में 200 से अधिक गायों की मौत हुई है। 200 गायों की मौत के इस मामले का खुलासा होने पर एसडीएम ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। एसडीएम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि घटना की जांच के बाद ही जानवरों की मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।