ट्रंप ने दी हिलेरी को चुनौती, कहा अपने मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक करें

0
ट्रंप ने

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के लिए नामांकित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी को मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक करने को कहा। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मेरे ख्याल से राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशियों हिलेरी और मुझे अपने-अपने मेडिकल रिकॉर्ड का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए। मुझे तो ऐसा करने में कोई आपत्ति नहीं है। और हिलेरी आपको?’

इसे भी पढ़िए :  सुलभ इंटरनेशनल का ऐलान, अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर भारत में बनेगा 'ट्रंप गांव'

trump tweet

सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप काफी समय से यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि हिलेरी में राष्ट्रपति पद के लिए पर्याप्त स्टैमिना नहीं है। इस से पहले भी ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘कहां हैं हिलेरी? क्या वह सो रही हैं।’

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप का दावा, हिलेरी क्लिंटन के लिए लाखों लोगों ने किया अवैध मतदान

tweet 2

क्लिंटन के कैंपेन प्रवक्ता ने रविवार को विस्तृत चिकित्सा पत्र प्रदान किया और कहा कि, इस के रेस में सिर्फ हिलेरी ही ऐसी उम्मीदवार है जो इस राष्ट्रपति पद के लिए योग्य है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-अफगानिस्तान ने किया एयर कॉरिडोर समझौता