वायु प्रदूषण से ब्रिटेन में होती है हर साल 50 हजार मौत: रिपोर्ट

0
वायु प्रदुषण

 

दिल्ली:

ब्रिटेन के बारे में एक अध्ययन में बहुत ही सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक अध्ययन के मुताबिक ब्रिटेन में हर साल सिर्फ वायु प्रदुषण से 50 हजार लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। यानि कि वायु प्रदुषण से 50 हजार लोगों की मौत हर साल ब्रिटेन में हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  चीन का लद्दाख में घुसपैठ से इनकार, यथास्थिति बरकरार रखने पर राजी

यह प्रदुषण कारों, ट्रकों और बसों से उत्पन्न हो रहा है।

मौत का यह आंकड़ा ब्रिटेन में वर्ष 2013 में सड़क हादसों में हुई 1713 मौतों की तुलना में बहुत अधिक है।

इसे भी पढ़िए :  प्रदूषण पर NGT नें लगाई दिल्ली सरकार को डांट 'हेलीकॉप्टर से क्यों नहीं किया पानी का छिड़काव'

ब्रिस्टल स्थित यूनिवर्सिटी आफ द वेस्ट आफ इंग्लैंड के डाक्टर टिम चैट्टरटन और प्रोफेसर ग्राहम पार्कहर्स्ट ने यह अध्ययन किया है। अब इस रिपोर्ट को रॉयल जियोग्रॉफिकल सोसाइटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना ने आतंकी हाफिज सईद की नजरबंदी को बताया राष्ट्रहित, कहा- हम भारत से नहीं चाहते युद्ध

उनके अध्ययन में यह बात निकलकर आयी कि ब्रिटेन के परिवहन योजनाकारों द्वारा पर्यावरण पर पड़ने वाले परिवहन के बुरे प्रभाव को गंभीरता से नहीं लेने के कारण पिछले 20 वर्षों में देश में वायु गुणवत्ता में कमी आयी है।