विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह उस समय एक कैश ट्रांसफर कंपनी पर भड़क गए, जब हेजल कीच ने जयपुर में इस कंपनी पर कथित तौर पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। हेजल ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘हिंदू’ नहीं होने के कारण कंपनी ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया है।
असल में हेजल मंगलवार को जयपुर में थीं। जहां उन्होंने दोस्तों और परिवार के साथ शॉपिंग का लुत्फ उठाया। ‘बॉडीगार्ड’ की इस अभिनेत्री के अनुसार उनके साथ यह घटना इस शॉपिंग के दौरान घटी।
हेजल ने नाराजगीभरा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने जयपुर के @WesternUnion के मिस्टर पीयूष शर्मा जैसा ‘नस्लीय’ भेदभाव करने वाले इंसान आज तक नहीं देखा। उन्होंने मुझे पैसे देने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें मेरा नाम पूरी तरह से ‘हिंदू’ वाला नहीं लग रहा था।
उन्होंने आगे यह भी कहा, “इन लोगों ने मेरी हिंदू मां + मेरे मुस्लिम दोस्त के सामने मेरे साथ जैसा बर्ताव किया, उससे मुझे काफी दुख पहुंचा है।’
हेजल ने आगे लिखा, ‘मेरा नाम हेजल कीच है। मेरा जन्म हिंदू घर में हुआ/वहीं पली-बढ़ी हूं। फिर भी @WesternUnion में मुझे पैसे देने या नहीं देने से इसका क्या मतलब..’
युवी भी विवाद में कूदे
फिर क्या था इस विवाद में उनके मंगेतर और टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह भी कूद पड़े और कंपनी पर अपनी भड़ास निकाली। युवराज ने ट्वीट किया, ‘यह बेहद चौंकाने वाला व्यवहार था। क्या हम सभी का इंसान होना ही काफी नहीं है। ‘नस्ली’ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
युवराज ने आगे लिखा, ‘जयपुर के @WesternUnion के पीयूष शर्मा का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम उम्मीद करते हैं कि उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
गौरतलब है कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया के शहर बाली में सगाई की थी। दरअसल हेजल कीच द्वारा सगाई की अंगूठी दिखाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी, जबकि युवराज और उनकी मां शबनम ने इस इवेंट को सीक्रेट रखा था। बाद में दोनों ने इसे स्वीकार कर लिया था।
युवराज ने टीम इंडिया के लिए अब तक 40 टेस्ट और 293 वनडे खेले हैं। इन दिनों वह टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेंट का हिस्सा नहीं हैं। सितंबर-अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारत आएगी। यदि वनडे सीरीज में युवराज को मौका मिलता है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में खेल सकते हैं।