’31st अक्टूबर’ का ट्रेलर जारी,1984 दंगों पर बनी है फिल्म

0
'31st अक्टूबर'

वीर दास और सोहा अली खान स्टारर ’31st अक्टूबर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे है। यह फिल्म ’31st अक्टूबर’ 1984 को हुई इंदिरा गांधी की हत्या और उसके बाद भड़के दंगो पर आधारित है। इस ट्रेलर को अब तक ड़ेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। मराठी फिल्म धाग के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर शिवाजी लोटन पाटिल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

इसे भी पढ़िए :  मां बन गईं लीज़ा हेडन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की बच्चे के साथ तस्वीर

फिल्म का ट्रेलर बेहद इमोशनल है जिसे देखकर ही विषय की सीरियसनेस का अंदाजा होता है। ट्रेलर में 1984 के दंगों को दिखाया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे सिख समुदाय दंगों का सामना करता है। ट्रेलर के अंत में एक सवाल पूछा गया है, ‘क्या हर सरदार इंदिरा गांधी का हत्यारा है?’

इसे भी पढ़िए :  जयपुर में 'पद्मावती' के सेट पर तोड़-फोड़, संजय लीला भंसाली को चांटा मारा और कपड़े फाड़े

इस ट्रेलर को देखकर हमें तो है इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार। तब तक के लिए आप भी देखे ये शानदार ट्रेलर। आपको बता दे फिल्म 7 अक्टूबर 2016 को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़िए :  अखबार ने छापी ऐसी फोटो की भड़क गईं सोनम कपूर, देखें तस्वीर