गौमांस तस्करी का पैसा आतंकवाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होता है : हरियाणा DIG

0
गौमांस तस्करी

हरियाणा की DIG भारती अरोड़ा का कहना है कि गौमांस तस्करी का पैसा भारत में आतंकवाद में इस्तेमाल होता है।गौमांस तस्करी पर रोकथाम के लिए बनी टास्कफोर्स की प्रमुख भारती का कहना है कि भारत में सालाना गौमांस तस्करी से 15 हज़ार करोड़ रूपये का कारोबार हो रहा है जिसका इस्तेमाल आतंकवाद में किया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद की फंडिंग पर पाकिस्तान को FATF की फटकार,'3 महीने में करें आतंकी संगठनों पर कार्रवाई'

जींद में गौतस्करी पर आयोजित कार्यकाला में भारती ने इस बात का दावा किया है कि गौमांस तस्करी से आने वाले पैसे आतंकवाद को बढ़ावा देने में इस्तेमाल होती है। बीजेपी सरकार ने भारती गौहत्या और गौमांस तस्करी के मामले को देखने की ज़िम्मेदारी दी है।

इसे भी पढ़िए :  इस बार दशहरा होगा सबसे खास, धू-धू कर जलेगा पाकिस्तान और आतंकवाद!

भारती का कहना है कि गोमांस का सालाना कारोबार 15 हजार करोड़ है। ये पैसा आतंकवाद में ईस्टमेला हो रहा है।  50 से 60 लाख गायों की तस्करी यूपी और पश्चिम बंगाल के जरिए बांग्लादेश में बाहर की जा रही है। भारत में तो 50 रुपये किलो गोमांस मिलता है लेकिन बांग्लादेश में इसकी कीमत 350 से 1500 किलो तक हो जाती है। 100 किलो की एक गाय की तस्करी 30 हजार में होती है।

इसे भी पढ़िए :  घाटी में सोशल मीडिया पर बैन, 16 साल के कश्मीरी छात्र ने बना डाला अपना फेसबुक