नीतीश सरकार ने पूरा किया चुनावी वादा, छात्रों को देगी क्रेडिट कार्ड

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बिहार सरकार ने 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए छात्र क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने को मंजूरी दे दी। इसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  फ्लोर टेस्ट से पहले बोले तेजस्वी- अगर नीतीश कुमार में हिम्मत थी तो वह मुझे बर्खास्त करते

बुधवार(14 सितंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में छात्र क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी दी गई। बिहार सरकार दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर यह कार्यक्रम शुरू करने वाली है।

इसे भी पढ़िए :  अब पंजाब के कॉलेज में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

इस फैसले के अलावा कैबिनेट ने बैठक में विभिन्न विभागों के 17 प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी। गोपालगंज शराब कांड के पीड़ितों को मुआवजा देने के गृह विभाग के एक प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया।

इसे भी पढ़िए :  सियासी पारा गर्म: कल सोनिया के भोज में नहीं गए नीतीश...लेकिन आज PM मोदी के साथ करेंगे लंच