JNU के लापता छात्र नजीब के बारे में सूचना पर एक लाख रूपये इनाम की घोषणा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का पिछले 10 दिनों से पता नहीं चलने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके बारे में सूचना देने पर इनाम की राशि 50,000 रूपये से बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दी। वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने मुद्दे पर उपराज्यपाल की ओर रूख किया।

इसे भी पढ़िए :  जामिया के हॉस्टल में पुलिस की ‘रेड’, स्टूडेंट्स ने टाइम्स नाऊ पर निकाला गुस्सा

कुलपति एम जगदीश कुमार लापता छात्र के मुद्दे पर सोमवार(24 अक्टूबर) को दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार से मिले।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि लापता जेएनयू छात्र के मामले पर कुलपति और रेक्टर ने जेएनयू समुदाय की तरफ से क्षोभ जाहिर किया और पुलिस आयुक्त से नजीब की तलाश तेज करने की अपील की ।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में दिल्ली पुलिस नहीं देगी सीएम केजरीवाल को सुरक्षा

इसमें कहा गया, ‘‘उन्हें बताया गया कि पुलिस विभाग ने उसकी तलाश के लिए कई कदम उठाए हैं और नजीब से जुड़ी सूचना के लिए इनाम की राशि 50,000 रूपये से बढ़ाकर एक लाख रूपये करने का फैसला किया है।’’

इसे भी पढ़िए :  नशे में धुत दिल्ली पुलिस सिपाहियों ने मारी स्कूटी सवार को टक्कर, वीडियो हुआ वायरल