सपा में घमासान पर बोले लालू, मुलायम समस्या को हल करने में सक्षम

0
लालू प्रसाद यादव
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर जारी कलह पर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार(24 अक्टूबर) को कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव इसको हल करने में सक्षम हैं और अगर आवश्यक्ता पडेगी तो वे उनकी मदद के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने आखिर बता ही दिया... क्यों एक-एक शब्द पढ़कर देती हैं भाषण, आप भी पढ़िए

लालू ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ऐसी समस्या को हल करने में सक्षम हैं। उन्होंने मुलायम सिंह से पार्टी के भीतर ऐसी अप्रिय घटना को समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सपा परिवार के भीतर कलह को लेकर वे उत्तर प्रदेश के इस परिवार से जुड़े हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  786 नंबर के नोट जमा करने वाले परेशान, नोटबंदी से फिरा मेहनत पर पानी, पढ़िए इनके दिलचस्प किस्से

राजद प्रमुख की पुत्री की शादी मुलायम सिंह यादव के पोता और मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव से हुई है। यह पूछे जाने पर कि क्या वे मदद के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे? लालू ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे निश्चित तौर पर जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्लीवालों को अब कुछ भी समस्या हो, तो एलजी के पास जाएं- आम आदमी पार्टी

लालू के पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज सहरसा में इसे सपा का अंदुरूनी मामला बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने दोस्ती प्रदर्शित करते हुए उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा कर सपा का समर्थन का निर्णय लिया है।