मुंबई : शिवसेना और बीजेपी के बीच की तल्खी अब एक नए स्तर पर पहुंच गई है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि पाटीदार आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा होंगे। इस बयान का राजनीतिक अर्थ तो यही है कि हार्दिक शिवसेना की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडिडेट होंगे। शिवसेना का गुजरात में कोई खास राजनीतिक कद भले न हो, लेकिन बीजेपी की आंखों की किरकिरी साबित हो चुके हार्दिक को अपना सीएम कैंडिडेट बताकर उद्धव ने दोनों पार्टियों के बीच जारी तनातनी को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि हार्दिक पटेल सोमवार को मुंबई पहुंचे थे। वह यहां बीएमएसी चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी का प्रचार करने आए हैं। वह उद्धव से मिलने उनके आवास मातोश्री भी पहुंचे। इससे पहले, हार्दिक ने संकेत दिया कि वह ‘लाइक माइंडेड’ लोगों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। शिवसेना ने इस बार बीएमसी चुनाव में 11 गुजराती कैंडिडेट्स को उतारा है। बीजेपी के घोषित बीजेपी समर्थक माने जाने वाले गुजरातियों के वोट बैंक में शिवसेना हार्दिक के सहारे सेंध लगाने में जुटी हुई है।
अगले पेज पर पढ़िए – सूबे में ‘हम साथ साथ हैं’, बीएमसी में ‘हम आपके हैं कौन’