Use your ← → (arrow) keys to browse
बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी काफी वक्त से है। महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी होने के बावजूद शिवसेना बीजेपी पर रह रहकर हमले करती रही है। उद्धव ठाकरे भी पीएम मोदी और उनकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। हाल ही में दोनों ने बीएमसी चुनावों में दो दशक पुराना रिश्ता तोड़ते हुए अलग अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
शिवसेना ने बीजेपी पर ताजा हमला सोमवार को किया। शिवसेना ने बीजेपी पर कहा कि वह 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीत सकी थी तो वह उस समय मौजूद कुछ ‘दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों’ के कारण हो सका था, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि बीजेपी को राज्य को विभाजित करने का जनादेश मिल गया है। शिवसेना के मुखपत्र में कहा गया कि अगर राज्य को विभाजित करने के प्रयास किए गए तो विदर्भ क्षेत्र के लोग बडे़ स्तर पर विरोध करेंगे।
Use your ← → (arrow) keys to browse