पं बंगाल के बर्धवान जिले में जहरीली शराब पीने से छ लोगों की मौत हो गई, जबकी तीस लोगों की हालत गंभीर है। घटना बर्धवान जिले के पराज इलाके की है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है। खबर लिखे जाने तक मेडिकल टीम के साथ डीएम और एसपी भी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे।
West Bengal: 6 died, 30 seriously ill after consuming toxic alcohol in Paraj area of Burdwan district. DM and SP on spot. Medical team sent.
— ANI (@ANI_news) January 3, 2017