जेल में हुआ दंगा, 50 कैदियों की मौत, कई कैदी फरार

0
जेल
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

ब्राज़ील के अमेज़ोनास राज्य की एक जेल में क़ैदियों के दो गुटों के बीच हुए दंगे में 50 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि रविवार की रात एनीसियो जोबिम पेनिटेनशियरी सेंटर में शुरू हुआ दंगा सोमवार की सुबह शांत हुआ। क़ैदियों ने बंधक बनाए गए 12 गार्डों को छोड़ दिया और अपने हथियार सौंप दिए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने किया पनडुब्बी से क्रूज मिसाइल बाबर-3 का परीक्षण, रेंज 450 किलोमीटर

जेल की गिरजाघर के एक पादरी ने कहा है कि दो गुटों के बीच मारपीट से यह दंगा शुरू हुआ। इस दौरान कई कथित तौर पर क़ैदी मौक़े का फ़ायदा उठाकर जेल से भाग निकले। ब्राज़ील की जेलों में छह लाख से ज़्यादा क़ैदी हैं और जेलों में क्षमता से अधिक क़ैदी होने बड़ी समस्या है।

इसे भी पढ़िए :  हिलेरी बनी डेमोक्रेटिक पार्टी की अधिकारिक राष्ट्रपति उम्मीदवार