AMAZON ने शुरू की अपनी नई सेवा, अब बेच सकते हैं पुराना सामान

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऐसे कई एप आए जिसमें आप कोई भी पुराना सामान बेच सकते है, अब इस दौड़ में ऐमजॉन भी शामिल हो गया है। अगस्त में यूज्ड किताबों को बेचने की सेवा शुरू करने वाले ऐमजॉन ने अब अन्य यूज्ड आइटम्स को बेचने का भी प्लेटफॉर्म शुरू किया है। ऐमजॉन ने अगस्त 2016 में यूज्ड बुक्स को बेचने का प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। अब कंपनी ने व्यक्तिगत तौर पर सेल करने के लिए ‘पिक-पैक ऐंड पे’ प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर अपना पुराना सामान सीधे तौर पर किसी दूसरे यूजर को बेच सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ऑनलाइन शॉपिंग वालों के लिए है खुशखबरी, स्नैपडील का एक और ऑफर कल से शुरू

ऐमजॉन का यह मॉडल सीधे तौर पर OLX और Quikr से मुकाबले में उतरेगा। फिलहाल ऐमजॉन पर आप अपने यूज्ड मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप्स आदि बेच सकते हैं। इसके अलावा गैजेट्स, मूवीज, बुक्स, विडियो गेम्स और म्यूजिक सीडीज भी खरीदे और बेचे जा सकते हैं। कंपनी के नए प्लेटफॉर्म की तैयारियों से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘कंपनी ने इस सेवा को अपने सेलिंग ऐंड शॉपिंग प्लेटफॉर्म Junglee के साथ शुरू करने की योजना बनाई है।’

इसे भी पढ़िए :  अब शक्तिकांत दास ने लगाई अमेजन की फटकार, कहा- ढंग का बर्ताव कीजिए, लापरवाही की तो…

इंडिविजुअल सेलर के तौर पर रजिस्ट्रेशन के लिए अब भी यूजर्स को junglee के पेज पर जाना होगा। इस कंपनी को ऐमजॉन ने 1998 में खरीदा था। ऐमजॉन की यह कंपनी 1,000 रुपये से कम के किसी आइटम की सेल पर 10 रुपये की फीस लेती है, जबकि 5,000 रुपये से अधिक के सामान को बेचने पर 100 रुपये चुकाने होते हैं।

इसे भी पढ़िए :  OLX पर एड देना है – एक बार फिर सोच लें
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse