आपके घरों में जमा है 78,300 करोड़ रुपये का कबाड़, OLX का बड़ा खुलासा

0

मुंबई। OLX crust (कंज्यूमर रिसर्च ऑन यूज्ड गुड्स एंड सेलिंग ट्रेंड्स) सर्वेक्षण संयुक्त रूप से भारत बाजार अनुसंधान ब्यूरो (आईएमआरबी) के साथ 16 शहरों में एक रिसर्च किया है। इस रिसर्च में एक बेहद मजेदार सच्चाई सामने आई है। रिसर्च में सामने आया है कि भारतीय परिवारों के पास बिना इस्तेमाल या बेकार पड़े सामानों का आंकड़ा 78,300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश में वस्तुओं को इकट्ठा करने की दर की एक साल पहले की तुलना में तीन प्रतिशत बढ कर 90 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि घरों में बेकार पड़े सामानों से सरकार की स्वच्छ भारत योजना का आठ बार वित्तपोषण किया जा सकता है। इसके अलावा सर्वेक्षण में यह तथ्य भी सामने आया है कि वस्तुओं की बिक्री की दर 49 प्रतिशत है जो पिछले साल से चार प्रतिशत अधिक है।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी दर आदर्श होगा, समयबद्ध तरीके से लागू करने के लिये काम जारी: जेटली

आईएमआरबी की उपाध्यक्ष (शॉपर एवं रिटेल) सुष्मिता बालासुब्रमण्यम ने कहा कि इस साल के सर्वेक्षण में एक और रोचक तथ्य सामने आया है कि इस्तेमालशुदा या सेकंड हैंड सामान की ऑनलाइन बिक्री इसी तरह के सामान की ऑफलाइन बिक्री से औसतन 25 प्रतिशत अधिक है।

इसे भी पढ़िए :  1 अप्रैल से ये चीजें होंगी महंगी, इन चीजों पर मिलेगी राहत

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेकंड हैंड सामान बेचने वाले 27 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे ऐसे उत्पाद उनसे ‘बोर’ होने की वजह से बेचते हैं। इस मामले में विशेषरूप से मोबाइल फोन सबसे आगे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि औसतन प्रत्येक भारतीय परिवार द्वारा 12 कपड़ों, 14 किचन के बर्तन, 11 किताबों, सात किचन के उपकरणों, दो मोबाइल फोन तथा तीन घड़ियों को स्टॉक करके रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप एयरटेल और वोडाफोन के कस्टमर हैं तो रिलायंस जियो में एमएनपी करना हो सकता है मुश्किल!