बिहार : शराब छुआ तो घर होगा नीलाम!

0
बिहार

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई 19 मौत की घटना के बाद अब धंधेबाजों और इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है । इसी कड़ी के तहत नगर थाना के खजूर बाड़ी में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 घरों को सील कर दिया है ।यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर उत्पाद विभाग की टीम ने की ।डी.एम.राहुल कुमार के मुताबिक वैसे 8 घरों को सील किया गया है जो इस शराब काण्ड के मुख्य अभियुक्तों के हैं । डीएम के मुताबिक रीता देवी के 2 आवासीय परिसर, छठू पासी, कन्हैया पासी, नगीना पासी, इंदु देवी, लालबाबू पासी और बिंदा पासी के एक-एक घर सील किये गए हैं ।डी.एम.के मुताबिक सील किये सभी घरों को जब्त करने और उसके बाद नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है ।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में 15 सरकारी छुट्टियां खत्म, अब इन खास मौकों पर भी खुलेंगे सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज

इसे भी पढ़िए-बिहार : पकड़ा गया अब तक का सबसे भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए घर से क्या क्या मिला

इसके लिए सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है ।गौरतलब है की गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 19 लोगो की मौत हो गयी थी जबकि 5 लोग जो जिन्दा बच गए थे वे अब अंधेपन के शिकार हो गए हैं। इस बड़ी घटना के बाद नगर थाना के सभी 29 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मिओं को सामूहिक रूप से सस्पेंड कर दिया गया था । जबकि इस अवैध शराब के धंधे में सलिप्त 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तर कर पहले ही जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़िए :  आर्टिकल 35A को लेकर बीजेपी पर भड़के उमर अब्दुल्ला

इसे भी पढ़िए-सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजों को घुमाने के लिए खर्च किए 141 करोड़ रुपये

बिहार में शराबबन्दी के बाद यह पहली बड़ी घटना थी जिसमें इतनी संख्यां में मौत हुयी । सबसे अहम् बात यह रही की मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह शराब नहीं बतायी गयी।
खबर इनपुट – मुकेश कुमार,बिहार

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में सुलग रहे स्कूलों पर राज्य सरकार ने कहा- हर स्कूल को नहीं दे सकते सुरक्षा