अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर नहीं बची बीसीसीआई की कोई साख, सौरव गांगुली को बनाना चाहिए अध्‍यक्ष- सुनील गावस्कर

0
सुनील गावस्कर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) में पिछले कुछ दिनों से चल रही उथल-पुथल पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस पूरे मामले से बीसीसीआई की अंतरराष्ट्रीय छवि तारतार हो गई है। साथ ही उन्होने बीसीसीआई की कमान संभालने के लिए उचित उम्मीदवार तौर पर  सौरभ गांगुली के नाम का भी सुझाव दे डाला। गौरतलब है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सेक्रेटरी अजय शिर्के को पद से हटा दिया गया है।

 

 

एनडीटीवी को इंटरव्यू देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि इस मामले की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआई की साख खत्म हो गई है। गावस्कर ने कहा कि ये भारतीय क्रिकेट के लिए नए दौर की शुरुआत है। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में सुधार के लिए गठित लोढ़ा समिति की सिफारिशों न मानने के लिए अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को पद से हटा दिया। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीए ठाकुर की पीठ ने ने ठाकुर को अदालत को गुमराह करने और हलफनामा देकर झूठ बोलने पर सफाई मांगी है। अदालत ने ठाकुर से पूछा है कि उन पर इसके लिए कार्रवाई क्यों नहीं की जाए?

इसे भी पढ़िए :  BCCI से हुई चूक, मिताली को नहीं मिलेगा खेल रत्न

 

 

आगे सुनील गावस्कर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जब एक बार फैसला दे देता है तो उसे स्वीकार करना पड़ता है। गावस्कर ने कहा कि अदालत ने जुलाई में ही फैसला सुना दिया था और अब तक वो उस पर अमल का इंतजार कर रही थी। गावस्कर ने कहा कि ऐसी कोई संस्था नहीं है जिसमें सुधार की गुंजाइश न हो और ये अच्छी बात है कि राज्य क्रिकेट संघ चुनावों में क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार कौन हो सकता है? इस पर गावस्कर ने पूर्व क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का नाम लिया। गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई के पास काफी अच्छे लोग हैं जो बड़ी भूमिका निभा सकते हैं और एक नाम जो मेरे दिमाग में आ रहा है वो सौरभ गांगुली का है। गावस्कर ने याद दिलाया कि 199-2000 में मैच फिक्सिंग का मामला जब सामने आया तो उसके बाद गांगुली को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई और वो इस पर खरे उतरे। गांगुली फिलहाल पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा, माफी मांगो वर्ना....

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse