नए साल का पहला हफ़्ता चल रहा है और फ़िल्मी सितारे अपनी फ़िल्मों का प्रमोशन कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान एक भी नई फ़िल्म रिलीज़ होती नहीं दिखी। उसका कारण है, बॉलीवुड का एक पुराना डर, ये डर है फ़िल्म के नाकाम हो जाने का। इसी वजह से कोई भी निर्माता साल के पहले शुक्रवार पर अपनी फ़िल्म नहीं रिलीज़ करता है, वह फ़िल्म रिलीज़ होती भी हैं तो वह अच्छा बिज़नेस नहीं कर पाती है।
कहने के लिए यह एक मिथक है, लेकिन आँकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि साल के पहले हफ़्ते में रिलीज़ हुई फ़िल्में अपनी लागत भी नहीं वसूल पाईं।ट्रेड आँकड़ों के मुताबिक़, साल 2007 से अभी तक साल के पहले शुक्रवार पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों में सिर्फ़ ‘नो वन किल्ड जेसिका’ (2009) ने ही अच्छा बिज़नेस किया। अक्षय कुमार जैसे बिकाऊ स्टार को भी पहले हफ़्ते दर्शक नहीं मिले हैं (चांदनी चौक टू चाईना, 2009)।