साल के पहले शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों के फ़्लॉप होने के कई कारणों में से एक तो यह है कि इस दौरान फ़िल्म के प्रमोशन के लिए सितारे खुद उपलब्ध नहीं होते हैं। 25 दिसंबर आते आते बॉलीवुड में छुट्टी का माहौल आ जाता है और चाह कर भी फ़िल्मों को मनचाही मार्केटिंग नहीं मिल पाती। नए साल की छुट्टियों से लौटे लोग भी फ़िल्मों से ज़्यादा काम पर ध्यान लगाते हैं और सिनेमा के लिए दर्शकों के पास इतना समय नहीं बचता।
बीते दस सालों के आँकड़ो पर नज़र डालने से हम पाते हैं कि जनवरी में रिलीज़ हुई कई बड़ी फ़िल्मों को पहले ही हफ़्ते में उतार देना पड़ा। इस लिस्ट में ‘तेवर’, ‘जो भी करवा लो’ जैसी बड़ी बजट की फ़िल्मों भी शामिल हैं। इस वजह से साल के पहले हफ़्ते में बॉलीवुड और बॉक्स ऑफ़िस पर एक तरह का सन्नाटा पसरा रहता है। वैसे, इस साल पहले हफ़्ते के ‘जिंक्स’ को तोड़ते हुए छोटे पर्दे के जाने माने हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर (गुत्थी) की फ़िल्म ‘कॉफ़ी विद डी’ रिलीज़ हो रही है।
इसके अलावा 13 जनवरी को आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म ‘ओके जानू’ भी सिनेमाघरों में आएगी। बॉक्स ऑफ़िस की यह शांति साल की पहली लंबी छुट्टी यानि 26 जनवरी के साथ टूटेगी। उस समय सिनेमाघरों पर दस्तक देंगे शाहरुख़ खान (‘रईस’) और ऋत्तिक रोशन (‘क़ाबिल’)।