भारत ने अमेरिका को सुझाया, बेहतर निवेश के लिए रक्षा क्षेत्र में कंपनियों का समूह बनाओ

0
निर्मला सीतारमण

 

दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि भारत ने सुझाव दिया है कि अमेरिका रक्षा कंपनियां यहां क्षेत्र में अवसर पर गौर करने के लिये एक समूह बना सकती है।

अमेरिकी की वाणिज्य मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान मंत्री ने भारत में रक्षा संबंधी बड़े निवेश का जिक्र किया और कहा कि केवल एक या दो अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों ने इसके बारे में बात की या निवेश की संभावनाओं पर गौर किया।

इसे भी पढ़िए :  ओला बंद करने वाली है अपनी ये सर्विस, 700 की जॉब राम भरोसे

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने सुझाव दिया कि उन्हें (अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेनी प्रिट्जकर) भारत में रक्षा संबंधी क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर विचार के लिये एक समूह बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।’’ सरकार एफडीआई नियमों को उदार बनाये जाने के बाद रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकषिर्त करने में लगी है।

इसे भी पढ़िए :  माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्य नडेला का वेतन 117 करोड़ रुपए

इस बारे में अमेरिकी पक्ष की राय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कहा निश्चित रूप से।’’

इसे भी पढ़िए :  जियो विवाद: एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर 3,050 करोड़ रुपये जुर्माने की सिफारिश